ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा- 3 चोर अरेस्ट कर बरामद किया..

ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा- 3 चोर अरेस्ट कर बरामद किया..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव के पर्यवेक्षण में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को दुकान से चोरी किए माल के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार को नई मंडी द्वारा किए गए गुड वर्क की जानकारी में बताया गया है कि 27 जनवरी को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर सूर्य एनक्लेव में रहने वाले राकेश पुत्र श्याम सिंह की ज्वेलरी की दुकान में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर इस बाबत मुकदमा कायम करते हुए चोरों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई थी।

नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह ने अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह नागर, उप निरीक्षक बनी सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुमित त्यागी, हेड कांस्टेबल इरफान अली, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल हर्ष कुमार तथा कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल मुनेंद्र राणा, कांस्टेबल गौतम गोविंदा, कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल अमित शर्मा, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित खाली मैदान के भीतर से तीन चोरों अनुज उर्फ मोनू पुत्र शादीराम निवासी ग्राम कच्छौली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, चंदा यादव उर्फ चांदा पुत्र भूपेन्द्र निवासी लक्ष्मीपुर, जनपद मधेपुरा, बिहार हाल पता- फलमण्डी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, विक्की उर्फ पिंकी पुत्र सतीश शर्मा निवासी गांधीनगर, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर तथा 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। चौथ चोर बाल अपचारी है।


पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के कब्जे से ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किए गए जेवरातों में शामिल 08 राखी, 10 जोड़ी पाजेब, 30 अंगूठी (लेडीज), 06 अंगूठी (जेन्ट्स), 12 छल्ले, 10 चैन, 04 कड़े, 03 जोड़ी कुण्डा, 05 पैण्डल, 30 जोड़ी बिछवे, 02 पीस ठोस सफेद धातु, 02 नगली जिस पर सफेद धातु के आभूषम लगे हैं, 02 डिब्बी नथ/लोेंग पीली धातु के आभूषणों में शामिल 01 अंगूठी, 05 नथ/लोंग, 01 जोड़ी बाली, आर्टिफीशियल आभूषण- कुल 50, 01 इलैक्ट्रिक कांटा तथा 01 लोहे की रॉड बरामद किए हैं।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया है कि वह रात्रि के सन्नाटे में ज्वेलर्स आदि दुकानों का ताला तोड़कर उनमें रखे सामान को चोरी कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चोरों को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top