24 घंटे के भीतर चोरी का पर्दाफाश- दो आरोपी अरेस्ट- साथ में एक और खुलासा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से स्कूल व सैन्टर से चोरी किये गये खेल के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरातलब है कि दिनांक 13.09.2023 को वादी अशोक कुमार निवासी वृन्दावन सिटी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली फिटिंग की तारों को चोरी कर लिया है, उपरोक्त सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0स0-497/23 धारा-380,457 भादवि पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये माल को बरामद किया गया।
आरोपियों द्वारा इससे पूर्व दिनांक 31.08.2023 को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में राजकीय हाईस्कूल नावला में रात्रि के समय एलसीडी, क्रिकेट बेट, फुटबाल, पम्प आदि चोरी किये गये थे तथा उसी रात्रि को नावला अस्पताल के सामने सैन्टर के अन्दर कमरों के ताले तोडकर फावडे, तस्ले, बाल्टियां, तोलने का कांटा, बेलचे आदि चोरी किये गये थे। इस सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। अभियुक्तों द्वारा कुछ सामान को बेच दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनीस पुत्र हबीब निवासी बेरियान अडडे के पास छोछ थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल पता ग्राम सहावली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर और वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम सहावली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, कांस्टेबल रिंकू कुमार, चन्द्रभान और विनीत कुमार शामिल रहे।