चोरी का खुलासा- तीन को गिरफ्तार कर किया माल बरामद- आरोपी पहुंचे जेल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार के लिए आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार के लिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मोबाईल टॉवर से बैट्री चोरी के 01 अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तों को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टॉवर से चोरी की गयी 07 बैट्री, 50 हजार रुपये, 9 स्पलाई पैनल, 04 बॉल, 02 एसी कवर, 11 मीटर केबिल तार, 01 किलोग्राम तांबा, एसी कम्प्रेसर आदि सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम साकिब पुत्र शमशाद मलिक निवासी हुसैनपुरा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, सुहेल पुत्र जाकिर तेली निवासी मौहल्ला केवलपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, आशू पुत्र इमामुद्दीन तेली निवासी मौहल्ला तेलियान ग्राम व थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर है।
पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने ही दिनांक 21.10.2023 को बीएसएनएल कम्पनी के टॉवर में चोरी की थी। हमारा एक अन्य साथी है जो घटना का मास्टरमाइंड है, उसी के कहने पर हमारे द्वारा टॉवर में चोरी की गयी थी तथा बैट्री व अन्य सामान हमने दिल्ली बेच दिया था जिससे हमे 50 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। बरामद रुपये वही है जो हमने टॉवर का सामान चोरी कर अर्जित किये थे।
फरार मास्टरसाइंड अभियुक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 21.10.2023 को थानाक्षेत्र सिविल लाईन स्थित बीएसएनएल कम्पनी के मोबाइल टॉवर से बैट्री व अन्य सामान चोरी किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग (मु0अ0स0-373/23 धारा-379,411 भादवि) पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थीं। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2023 को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य, बालकिशन, कांस्टेबल मनोज कुमार, धर्मेंद्र, भूपेंद्र, पवन, रवि कुमार शामिल रहे।