बाइक टकराने के विवाद में युवकों ने की कांस्टेबल की पिटाई-किया ऐसा हाल
लखनऊ। ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट रहे सिपाही की बाइक रास्ते में मिले युवकों की बाइक से टकरा गई। इस मामले को लेकर बाइक सवार युवक कांस्टेबल के साथ भिड गए और सिपाही की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान युवकों द्वारा कांस्टेबल की पिस्टल छीनने की कोशिश भी की गई। पुलिस अब बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बृहस्पतिवार को एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया है कि देर रात सिविल लाईन में तैनात सिपाही रोशन रजा ड्यूटी समाप्त करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। रास्ते में मिले युवकों की बाइक के साथ कांस्टेबल की बाइक टकरा गई। इस दौरान हुए विवाद में युवकों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी। वृंदावन चौकी के आगे ट्रामा सेंटर के पास में हुए बाइक टकराने के इस विवाद में युवकों द्वारा की गई पिटाई से कांस्टेबल के चेहरे पर दो तीन स्थानों पर चोट आ गई है।
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की तहरीर पर बाइक नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा भाग दौड़ करते हुए हिरासत में लिए गए एक आरोपी युवक की पहचान अतुल पाठक के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर पुलिस के मुताबिक सिपाही का बाइक सवार युवकों के साथ किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार की देर रात आमना-सामना होने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है।