स्कॉर्पियो पर लटके युवक ने अंटी से निकाला हथियार-किये फायर
नोएडा। मेट्रो सिटी नोएडा में स्टंटबाजी के मामले कम होने की वजह लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की ओर से निरंतर की जा रही कार्यवाही के बावजूद पूरी तरह बेखौफ हुए युवक ने स्टंटबाजी के चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी की खिड़की पर लटककर अंटी से हथियार निकाला और उसे हवा में लहराते हुए गोलियां भी दागी। डीसीपी ट्रैफिक ने आरोपी युवक की पहचान कर कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल मेट्रो सिटी नोएडा में आजकल युवक एवं युवतियों द्वारा रील बनाने का चलन दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। रील बनाने की चाहत में युवक-युवतियों गैर कानूनी काम करने से भी नहीं हिचक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 9 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ग्रे कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ युवक बाहर अपना हाथ निकालकर पिस्टल दिखा रहा है। हद तो उस समय हो गई जब स्कॉर्पियो की पिछली खिड़की पर लटककर युवक ने अपनी अंटी से हथियार निकाला और उससे हवा में फायरिंग कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि पुलिस के सहयोग से एक्सप्रेस वे पर स्टंट करने वाली इस गाड़ी की पहचान कराते हुए सरेआम हथियार लहराने एवं गोली चलाने के आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।