थाने लाए गए युवक ने खाया सल्फास-पुलिस के फूले हाथ पांव,अब रची यह कहानी

बांदा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके थाने लाए गए युवक ने शौचालय के भीतर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बेहोश होकर जमीन पर गिरे युवक के मुंह से जब झाग निकलने लगे तो बुरी तरह से हडबड़ाई पुलिस अपनी गर्दन बचाने के लिये युवक को लेकर अस्पताल पहुंची और उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस मामले से पल्ला झाड़ने को अब दूसरी कहानी होना बता रही है।
दरअसल जनपद बांदा के तिंदवारी थाना पुलिस गोधनी गांव के रहने वाले प्रमोद द्विवेदी नामक युवक को वांछित बताकर गिरफ्तार करके थाने लाई थी। इस दौरान युवक ने शौचालय जाने की बात कही और वहां पहुंचकर उसने सल्फास अपने हलक के नीचे उतार लिया। शराब के नशे में जब युवक ने जहरीला पदार्थ खाया तो थोड़ी देर बाद ही वह थाने के भीतर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगे। पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसके बुरी तरह से हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस युवक को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने देरी किए बगैर युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। अब पुलिस बता रही है कि युवक शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। देखकर ऐसा लग रहा था जैसे युवक ने कोई विषैला पदार्थ खा रखा है। इसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। उधर युवक के थाने के अंदर ही सल्फास खाने की बात कही जा रही है।