आतंकियों को मारकर पदक पाने वाले एक्स सीओ ने खुद को उड़ाया
रामपुर। 5 आतंकवादियों को ठिकाने लगाकर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार सम्मान प्राप्त करने वाले रिटायर्ड सीओ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि बीमारी से परेशान होने के अलावा शराब की लत के चलते सेवानिवृत्त सीओ ने यह हौलनाक कदम उठाया है। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े परिवार के लोग उनके शरीर को खून से लथपथ हालत में देखकर सन्न रह गए।
बुधवार को रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सीओडी फार्म स्थित अपने आवास पर सेवानिवृत्त सीओ पुरुषोत्तम शरण ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े मकान के भीतर गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने जब उनका शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ देखा तो उन्हें बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीओडी फार्म में रहने वाले 58 वर्षीय पुरुषोत्तम शरण पुलिस विभाग में सीओ के पद से वर्ष 2014 में मुरादाबाद से रिटायर हुए थे। सेवा में रहने के दौरान ही सीओ पुरुषोत्तम शरण को दिमागी बीमारी थी, जिसका उन्होंने काफी इलाज कराया। लेकिन उन्हें बीमारी से निजात नहीं मिल पा रही थी। बताया जा रहा है कि उन्हें शराब पीने की भी आदत थी। परिवार जनों के मुताबिक इसी से परेशान होकर उन्होंने यह हौलनाक कदम उठाया है।