सोना खरीदने पहुंची महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई और ले उड़ी...

सोना खरीदने पहुंची महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई और ले उड़ी...

बस्ती। सर्राफ की दुकान पर सोना खरीदने के लिए पहुंची अधेड़ उम्र की दो महिलाएं अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए आसानी के साथ वहां से झुमके ले उड़ी। घटना का उस समय पता चला जब कम निकली झूमकियों की जांच पड़ताल की गई तो महिलाओं की हाथ की सफाई से उड़ाई गई झुमकी चोरी की घटना का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ पाया गया।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में खुली सर्राफ की दुकान पर दो महिलाएं सोना खरीदने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं ने दुकानदार को सोने के जेवरात दिखाने के लिए कहा।

दुकानदार ने ग्राहक को दुकान पर आया देख तरह-तरह की झूमकिया दोनों महिलाओं को दिखाई। इस दौरान दोनों महिलाओं ने दुकान की महिला सेल्समैन को अपनी लच्छेदार बातों में उलझाये रखा और सहज में ही झुमकी उठाकर अपनी ओढ़नी के अंदर रख ली। काफी देर तक बातें बनाने के बाद झुमकी पसंद नहीं आने की बात कहते हुए दोनों महिलाएं वहां से चलती बनी। महिलाओं के जाने के बाद जब महिला सेल्समैन ने दिखाए गए जेवरातों की जांच की तो उनमें झुमकिया कम मिली। मामला जानते ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई। जिसमें दोनों महिलाएं बड़ी सफाई के साथ चोरी की गई झुमकी को अपनी ओढ़नी में रखती दिखाई दे रही है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर दुकान पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हर एंगल से जांच की। दुकान मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर चोरनी महिलाओं की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top