कार में रंगरलियां मनाते दबोचे गए BJP नेता पर ऐसे बरसी पत्नी की चप्पल

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने अपनी कार उठाई और एक महिला बीजेपी नेत्री के साथ रंगरलियां मनाने के लिए निकल पड़ा। पत्नी और सास को जब दिलफेंक भाजपा नेता के इरादों का पता चला तो उन्होंने रंगरलियां मना रहे भाजपा नेता को दबोच लिया और सरेआम बाल नोंचकर सड़क पर घसीटते हुए दनादन चप्पलों की बौछार की। काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल महानगर के जूही थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर का एक महिला बीजेपी नेत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी हाथ लग गई थी। वह भाजपा नेता को रंगे हाथ दबोचने की फिराक में लगे हुए थे। शनिवार की देर रात मोहित सोनकर ने अपनी कार उठाई और भाजपा की एक महिला नेत्री के साथ आनंदपुर सोसाइटी के कैंपस में पहुंच गया। पत्नी और सास भाजपा नेता की इस करतूत की भनक लग गई। जिसके चलते भाजपा नेता की पत्नी मोनी सोनकर अपनी मां और मायके के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गई और कार के भीतर रंगरलियां मना रहे भाजपा नेता को दबोच लिया।
बीजेपी नेता को उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने कार के भीतर से निकालकर बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से बचने के लिए बीजेपी नेता ने सड़क पर दौड़ लगाई, लेकिन ससुराल वालों ने पीछा नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया। गुस्साए ससुराल वालों ने बीजेपी नेता की कार भी ईटों की बौछार कर क्षतिग्रस्त कर दी।
भाजपा नेता के साथ कार मेेेेेेेें रंगरलियां मनाने आई बीजेपी महिला नेत्री के कारोबारी पति को भी मौके पर बुलाया गया। बीजेपी नेता के साथ अपनी पत्नी को देखकर वह भी आपा खो बैठा और उसने प्रेमी प्रेमिका की जमकर ठुकाई की। सड़क पर हंगामा होने की सूचना पुलिस को मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। भाजपा नेता के खिलाफ उसकी पत्नी और महिला के कारोबारी पति ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
एसीपी बाबू पुरवा आलोक सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है। आरोपी बीजेपी नेता मोहित समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।