पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट- यह था इरादा

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट- यह था इरादा

सहारनपुर। थाना नागल क्षेत्र के गांव नैनसोब निवासी 28 वर्षीय मोनू की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ अंगौछे से गला घोटकर अंजाम दी थी और शव की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर इस लोमहर्षक हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है।

रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि जनपद के थाना नागल क्षेत्र के गांव नैनसौब निवासी 28 वर्षीय मोनू की 18 अगस्त को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए जब मृतक मोनू की कॉल डिटेल निकलवाई तो पिछले 1 माह के भीतर एक ही नंबर से तकरीबन 300 बार बात होना पाई गई।

जांच में पता चला कि जिस दिन मोनू घर से निकला था, उसी समय उसकी पत्नी सुनीता और मनोज के बीच काफी समय तक बात हुई थी। पत्नी द्वारा दी गई जानकारी के बाद मनोज ने मोनू को साखन खुर्द नहर के पास घेर लिया और अंगौछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी ने 18 अगस्त की सांझ तक मोनू के शव को आस-पास में ही छिपाकर रखा। लेकिन जैसे ही सांझ हुई वैसे ही योजना के मुताबिक सुनीता और मनोज मोनू के शव को ठिकाने लगाने को निकल पड़े। आरोपी मनोज ने कहीं से तेजाब का इंतजाम किया और रात के अंधेरे में जाकर मोनू के ऊपर तेजाब डालकर उसे जलाने का प्रयास किया ताकि किसी को मृतक मोनू का शव हाथ नहीं लग सके।

पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ने जानकारी दी कि मोनू की हत्या कर सुनीता और उसका प्रेमी उसे अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। उनका इरादा मोनू की मौत के बाद शादी करना था। यही कारण रहा कि सुनीता और मनोज ने हत्या का आरोप गांव के प्रधान और उसके बेटे समेत चार अन्य लोगों पर लगाया। लेकिन जांच के दौरान जब कड़ियां खुलती गई तो पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई।

Next Story
epmty
epmty
Top