शादी में गया था पूरा परिवार- पीछे चोरों ने खंगाल दिया सारा घर बार
मेरठ। भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए मकान में घुसे चोर सोने के जेवरातो समेत तकरीबन ढाई लाख रुपए की नगदी समेटकर आसानी से फरार हो गए हैं। मकान में तकरीबन 1500000 रुपए की चोरी होना बताई जा रही है। भारी भरकम चोरी होने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दाग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम की सहायता लेते हुए चोरों के सुराग जुटाने की कोशिश की है।
जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के कृष्णा एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले मनीष कुमार शर्मा पुत्र बालेश्वर शर्मा 22 फरवरी को अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
बीती रात किसी समय बदमाशों ने परिवार के बाहर गए होने का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर मनीष कुमार के मकान में एंट्री मारी और अलमारी एवं संदूक आदि को खंगाल कर उसमें रखे मिले ढाई लाख रुपए और सोने के जेवरात समेटकर फरार हो गए।
तकरीबन 1500000 रुपए की चोरी की इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब कॉलोनी के गार्ड ने उनके मकान के ताले टूटे हुए देखें।
गार्ड की सूचना पर पहुंचे मनीष कुमार और परिजन घर की हालत को देखकर हक्का बक्का रह गए। मकान के सभी जगह के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिंग एवं डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल की।
इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।