दी वार्निंग- तुमने दा केरल स्टोरी बनाकर अच्छा नहीं किया- अकेले घर से..

दी वार्निंग- तुमने दा केरल स्टोरी बनाकर अच्छा नहीं किया- अकेले घर से..

मुंबई। देशभर में रिलीज होने के साथ ही विवादों के बीच आकर घिरी हिंदी फीचर फिल्म दा केरल स्टोरी के क्रू मेंबर को कभी अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने कुरुख मेंबर को सिक्योरिटी उपलब्ध करा दी है।

मंगलवार को दा केरल स्टोरी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस मैसेज में धमकी देने वाले ने लिखा है कि कभी भी अकेले घर से बाहर मत निकलना, क्योंकि तुमने फिल्में यह कहानी दिखा कर अच्छा नहीं किया है।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई f.i.r. दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी पुलिस को लिखित शिकायत मिलना बाकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top