नशे के खिलाफ जंग जारी- बोले ADM प्रशासन- नशे के कारोबारियों....

नशे के खिलाफ जंग जारी- बोले ADM प्रशासन- नशे के कारोबारियों....

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में जिले में चलाई जा रही नशे के खिलाफ जंग को जारी रखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि नशे को नियंत्रित करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए।


शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नारकोटिक्स से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने के आदेश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिले के दवा विक्रेताओं से कहा है कि वह नशीली दवाओं की श्रेणी में आने वाली दवाईयों की बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं करें।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि जिले के मेडिकल कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज परिसरों की निगरानी करते हुए आम जनमानस को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव एवं ड्रग्स के नुकसान के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top