बारिश का कहर-भरभराकर गिरी दीवार-चली गई 3 वर्षीय मासूम की जान

बारिश का कहर-भरभराकर गिरी दीवार-चली गई 3 वर्षीय मासूम की जान

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही शुरू हुई बारिश 3 वर्षीय बालक के प्राण पखेरू लेकर उड़ गई। भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरी दीवार के नीचे दबकर 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूडकली में हो रही बारिश के दौरान विकास के घर की दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। इस दौरान विकास का 3 वर्षीय बालक विवान भरभराकर गिरी दीवार के मलबे के नीचे दब गया। इस नजारे को देखकर परिजन तेजी के साथ मौके की तरफ दौड़े और दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे बालक को निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पीडित परिवारजनों की मदद करते हुए तेजी के साथ दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे बालक को निकाला। लेकिन उस समय तक बालक की मौत हो चुकी थी। अबोध बालक की मौत होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और मृतक बालक का अंतिम संस्कार किया। दिन निकलते ही बालक की मौत हो जाने से गांव में शोक का वातावरण पसरा हुआ है। गौरतलब है कि इस वर्ष हुई बरसात के दौरान जिले भर में अभी तक कई हादसे हो चुके हैै। जिनमें अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top