निमंत्रण देने जा रहा ग्रामीण बना बाघ का निवाला- लोगों में भारी दहशत

निमंत्रण देने जा रहा ग्रामीण बना बाघ का निवाला- लोगों में भारी दहशत

उमरिया। जवारा स्थापना का निमंत्रण देने जा रहे 46 वर्षीय ग्रामीण को जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे बाघ में अपना निवाला बना लिया। खूंखार जानवर द्वारा किए गए हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत हो जाने से अब आसपास के लोगों में दहशत फैली हुई है।

चैत्र नवरात्र के अवसर पर पहले दिन जौ बोने की परंपरा के चलते 44 वर्षीय नत्थू पुत्र देवीदीन पाल सवेरे के समय अपने सगे संबंधियों एवं अन्य ग्रामीणों को जवारा का निमंत्रण देने के लिए घर से निकल कर जा रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर झाड़ियों में छिपकर बैठे टाइगर ने नजदीक पहुंचते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया। बाघ ने थोड़ी ही देर में ग्रामीण को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थोड़ी देर बाद जब अन्य ग्रामीण घटनास्थल से होकर निकले तो नत्थू को सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े देख उनमें सनसनी सी फैल गई। बाद में घटनास्थल के आसपास जब टाइगर के पैरों के निशान दिखाई पड़े तो ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीण का शव मिलने से मौके पर अनेक लोगों का जमावड़ा लग गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पहुंचा टाइगर ग्रामीण का गला पकड़ कर एक तरफ ले गया था, जहां हमला कर टाइगर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीण की हत्या करके फरार हुए टाइगर की तलाश में दौड़-धूप की। लेकिन टाइगर का पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानपुर एसडीएम नेहा सोनी के अलावा पुलिस विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने अफसरों के सामने अपनी जान को खतरा बताते हुए ग्रामीण को मौत के घाट उतार कर फरार हुए टाइगर को तुरंत पकड़े जाने की मांग उठाई है।

रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास

Next Story
epmty
epmty
Top