गन्ने से भरी ट्रॉली को ही कर लिया था चोरी- पुलिस ने किया पर्दाफाश

गन्ने से भरी ट्रॉली को ही कर लिया था चोरी- पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गन्ने से भरी ट्रॉली को चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली तथा घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 0 शातिर चोर आरोपियों को बुढाना मुजफ्फरनगर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी ट्रॉली तथा घटना में प्रयुक्त 01 महिन्द्रा 575 डीआई ट्रैक्टर तथा 01 पैशन प्रो मोटर साईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम मनोज शर्मा पुत्र बालेश्वर दयाल शर्मा निवासी ग्राम ब्राह्मण पुट्टी थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत, अमन शर्मा उर्फ राजा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ग्राम ब्राह्मण पुट्टी थाना कोतवाली बागपत, जिला बागपत, नितिश शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ग्राम ब्राह्मण पुट्टी थाना कोतवाली जिला बागपत है।

गौरतलब है कि दिनांक 16.11.2023 को वादी गजेन्द्र पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम शोरों थाना शाहपुर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 15.11.2023 को उनकी गन्ने से भरी ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया जो उनके गांव के पास खडी थी। तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में अभियोग (मु0अ0स0-583/23 धारा-379, 411 भादवि) पंजीकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2023 को उक्त चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय प्रसाद गौड, उपनिरीक्षक प्रशांत गिरी, हैड कांस्टेबल नितिन मलिक, मोहित कुमार, महेन्द्र, उमेश, ललित और राघवेन्द्र शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top