PAC की पासिंग आउट परेड में गिरा पेड- हुआ ऐसा हाल

PAC की पासिंग आउट परेड में गिरा पेड- हुआ ऐसा हाल

मुरादाबाद। 9 वीं वाहिनी के ग्राउंड पर आयोजित की गई 24 वीं वाहिनी पीएसी की पासिंग आउट परेड के दौरान अचानक से सूखा पेड़ भरभराकर पासिंग आउट परेड देखने पहुंचे रिक्रूट्स के परिजनों के ऊपर जा गिरा। अचानक हुए इस हादसे में एक रिक्रूट की माता गिरे पेड़ की चपेट में आ गई घायल हो गई। पेड के गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल हुई महिला को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को 24 वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में रिक्रूट आरक्षी की पास आउट परेड आयोजित की गई थी। नवी वाहिनी पीएसी के ग्राउंड पर आयोजित की गई इस पास आउट परेड में रिक्रूट्स के परिजनों को भी आमंत्रण भेजकर बुलाया गया था। परिजन जिस समय दर्शक दीर्घा के भीतर बैठकर इस पासिंग आउट परेड को देख रहे थे, उसी समय परेड ग्राउंड में खड़ा एक सूखा पेड़ अचानक से भरभराकर उनके ऊपर आ गिरा। अचानक गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक रिक्रूट की मां घायल हो गई है।

पासिंग आउट परेड के दौरान अचानक पर हुए इस हादसे से काफी समय तक अफरातफरी मची रही। सूखे पेड की चपेट में आकर घायल हुई महिला को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top