मुठभेड़ में घायल हुए ट्रांसफार्मर चोर के साथ उसका साथी भी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर किशनपाल, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल विकेश कुमार की टीम ने क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान प्राथमिक विद्यालय जौला रोड से गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस की टीम गढी सखावत चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए । टोर्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किये जाने पर जब बाइक सवार नहीं रुके तो पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
कांधला रोड ग्राम जौला की तरफ भाग रहे बदमाशों ने पुलिस को पीछा करते देख फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें पुलिस की टीम बाल बाल बची।
पुलिस ने खुद को बचाते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा जंगल में घुस गया। पुलिस ने कांबिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान विकास उर्फ चवन्नी पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम नगला ताशी थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ तथा उसके साथी की पहचान अर्जुन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला तासी थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ के रूप में हुई है ।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे तथा एक अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज मिले हैं।