चली कप्तान की ट्रांसफर एक्सप्रेस-थाना प्रभारी किये इधर से उधर

चली कप्तान की ट्रांसफर एक्सप्रेस-थाना प्रभारी किये इधर से उधर

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन थानेदार ट्रांसफर करके इधर से उधर भेजे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए पांच थानेदारों को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा है। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अमरोहा नगर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी को तबादला करके अमरोहा देहात थाने पर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर भेजा गया है।।।

अमरोहा देहात के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक प्रेम पाल सिंह को यहां से हटाकर नौगांवा सादात का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को नौगांवा सादात के प्रभारी निरीक्षक से तबादला कर गजरौला थाने पर प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। डिडौली के प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर का तबादला अमरोहा नगर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया है।गजरौला के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन अब डिडौली थाने के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top