मां और बहनों के साथ ट्रैक पर कूदे मासूम के ऊपर से गुजरी ट्रेन- फिर भी..

मां और बहनों के साथ ट्रैक पर कूदे मासूम के ऊपर से गुजरी ट्रेन- फिर भी..

चंदौली। रोजाना घर के भीतर रहने वाली कलह से परेशान हुई महिला अपनी दो बेटियों एवं मासूम बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और सामने से आ रही रेलगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। इस हादसे में महिला और उसकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम को खरोच तक नहीं आई। हालांकि मासूम के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजरी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

चंदौली जनपद की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अवधूत राम हाल्ट के पास रविवार की देर शाम जब लोगों की आवाजाही चल रही थी तो 26 वर्षीय महिला मंजू यादव अपनी दो बच्चियों 6 वर्षीय आराध्या एवं 4 वर्षीय अमृता के अलावा अपने मासूम बेटे को साथ लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी।

जैसे ही सामने से सीटी बजाती हुई रेलगाड़ी वहां पर पहुंची तो महिला अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। इस दौरान ट्रेन की टक्कर से मां की गोद से छूटा बच्चा ट्रैक के बीच में जा पड़ा। समूची गाड़ी मां और उसके बच्चों के ऊपर से गुजर गई। इस मामले को देख रहे लोग जब रेलगाड़ी के मौके से गुजर जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो महिला और उसकी दोनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। लेकिन ट्रैक के बीच में गिरा बालक पूरी तरह से स्पेशल था और उसको खरोच तक नहीं आई थी। मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

सूचना पर पहुंचे परिजनों के हाथों पुलिस ने मौके पर जिंदा बचे बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला आत्महत्या करने की बाबत एक संदेश रिकॉर्ड करने के बाद ट्रैक पर पहुंचे थी। इस ऑडियो संदेश में महिला ने कहा है कि मरने जा रही हूं लाश के टुकड़े ले जाना। महिला ने यह चिट्ठी एक ऑडियो संदेश के रूप में लिखी थी जो उसने अपने भाई को भेजी थी।

epmty
epmty
Top