50 लाख की डकैती डालने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली- ई-रिक्शा चालक...
मेरठ। महानगर के धागा कारोबारी के यहां अंजाम दी गई 50 लाख रुपए की डकैती की घटना को धागा कारोबारी का माल ढोने वाले ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद अरेस्ट किए गए तीन बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।
सोमवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी के उमर गार्डन में रहने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार धागा कारोबारी शादाब अहमद के घर बदमाशों द्वारा 50 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
एसपी सिटी ने बताया है कि रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान लगी गोली के बाद पकड़ा गया बदमाश डकैती का मास्टरमाइंड निकला है और वह धागा कारोबारी के यहां माल ढोने वाला ई रिक्शा चालक जकी अहमद है।
एसपी सिटी ने बताया है कि रिक्शा चालक ने माल ढोने के दौरान धागा कारोबारी के मकान और दुकान की रेकी की थी और इसके बाद ई रिक्शा चालक जकी अहमद ने अपने साथ अन्य साथियों के साथ मिलकर 50 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस की सर्विलांस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तथा थाना पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की लगातार तलाश में लगी हुई थी।
रविवार की देर रात मिली जानकारी के बाद सक्रिय हुई सर्विलांस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम और लोहिया नगर पुलिस ने मौके पर हुई मुठभेड़ में ई रिक्शा चालक जकी अहमद, मजहर और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस धागा कारोबारी के यहां से लूटे गए माल और वारदात में इस्तेमाल किए गए तमंचे को बरामद करने के लिए अरेस्ट किए गए मजहर को अपने साथ लेकर मौके पर गई है।