अपने ही निकले चोर- मोहल्ले के चोरों ने ही कारोबारी के घर की थी लाखों..

अपने ही निकले चोर- मोहल्ले के चोरों ने ही कारोबारी के घर की थी लाखों..

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला जैन नगर में हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किए सफेद एवं पीली धातु के आभूषणों के अलावा 192000 रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दोनों चोर मोहल्ले के युवक हैं।


शनिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैन नगर में कारोबारी के बंद पडे घर में 17 अगस्त को हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मोहल्ला जैन नगर के रहने वाले नदीम पुत्र शकील तथा इसी मोहल्ले से सटे मोहल्ला सर्राफान के रहने वाले नावेद पुत्र वाहिद को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में खतौली पुलिस ने आज बंद पड़े मकान में सेंधमारी करते हुए लाखों की चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद एवं पीली धातु के आभूषणों के अलावा 192000 रुपए बरामद किए है।

पकड़े गए चोरों से चोरी के आभूषण और लाखों की नगदी बरामद करने को लेकर एसपी सिटी ने दोनों चोरों की गिरफ्तारी करते हुए घटना का खुलासा करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कर्दम, कांस्टेबल निरोत्तम, कांस्टेबल अलीम कांस्टेबल सोबिर तथा कांस्टेबल अजीत की पीठ थपथपाई है। उधर वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चोरी की घटना का सफल अनावरण एवं माल की शत प्रतिशत बरामदगी करने वाली थाना खतौली पुलिस की टीम को ₹10000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top