मन्दिर में चोरी की वारदात 10 घंटे में हुई बेनकाब- माल बरामद
शामली। मन्दिर में चोरी की वारदात पुलिस अधीक्षक अभिषेक के संज्ञान में आते ही घटना के खुलासा के लिये टीम बनाई और उन्हें पर्दा उठाने के लिये मूलमंत्र दिये। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में उनके द्वारा बनाई गई टीम ने 10 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आरोपी को माल सहित दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी व लूट आदि की घटनाओं का अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना गढीपुख्ता, एसओजी, सर्विलांस की टीम द्वारा ग्राम भैसवाल स्थित जैन मन्दिर में हुई 2 मूर्तियों (अष्ट धातू) की चोरी की घटना का 10 घंटे की अल्प अवधि में सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त 01 अभियुक्त को चोरी हुई 02 मूर्तियों (अष्ट धातू) सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम इरफान पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला गौशाला रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले ढाई महीने से जैन मन्दिर के सामने बन रहे त्यागी भवन में कार्य कर रहा था। इसी दौरान मैने मन्दिर में लगी मूर्तियों की रैकी कर ली और उसके मन में लालच आ गया। जिस वजह से वह मूर्तियों को चुराने के लिए मौके की तलाश में था। कल दिनांक 30.09.2022 की रात्रि में मन्दिर से मूर्तियों को चोरी करने के उद्देश्य से मन्दिर के प्रथम तल का गेट खोल दिया और टंकी के सहारे रस्सी से चढकर मन्दिर में प्रवेश किया और मूर्तियों की चोरी कर ली। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना गढीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।
ज्ञात हो दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को वादी राजीव जैन अध्यक्ष 1008 भैंसवाल जैन मन्दिर द्वारा थाना गढीपुख्ता पर ग्राम भैसवाल स्थित जैन मन्दिर में विराजमान 2 मूर्तियों की अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई थी। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गढीपुख्ता एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटना के सम्बन्ध में वादी के तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत गढीपुख्ता पुलिस, एसओजी शामली एवं सर्विलांस की टीम का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु को निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए घटना के सम्बन्ध में अहम साक्ष्य एवं महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक विरेन्द्र कसाना, सर्विलांस प्रभारी फतेह सिंह आदि मौजूद रहे।