हुई टेंशन खत्म- साक्षी को मौत के घाट उतारने में इस्तेमाल चाकू बरामद

हुई टेंशन खत्म- साक्षी को मौत के घाट उतारने में इस्तेमाल चाकू बरामद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में चाकू से गोदने के बाद पत्थर मार- मार कर की गई साक्षी की हत्या के मामले में भागदौड़ कर रही पुलिस की एक बड़ी टेंशन खत्म हो गई है। रिमांड पर लिए गए आरोपी साहिल की निशानदेही पर साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने साहिल को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था, जहां से न्यायालय द्वारा साहिल को 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई 16 वर्षीय साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। साक्षी के मर्डर को लेकर अब दावा किया जा रहा है कि आरोपी साहिल घटना के तीन-चार दिन पहले से ही साक्षी की हत्या करने की योजना बना रहा था।

आरोपी साहिल के निशाने पर केवल अकेली साक्षी ही नहीं बल्कि मोहल्ले में ही रहने वाले परवीन तथा 2-3 अन्य युवक भी थे। आरोपी साहिल केवल साक्षी ही नहीं बल्कि उसके समेत 5 लोगों के मर्डर की सूची तैयार कर रखी थी, घटना वाले दिन यानी 28 मई दिन रविवार को इनमें से जो भी साहिल को मिलता वह उसकी हत्या कर देता। इत्तेफाक से साहिल के साक्षी हत्थे चढ गई थी जिसके चलते गली में रोककर साहिल ने चाकू से तकरीबन 20 वार करने के बाद उसे पत्थरों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top