अफसरों की टीम पहुंची दारुल उलूम नदवा- हासिल किए कई दस्तावेज
लखनऊ। देश के बड़े इस्लामिक मदरसों में शुमार नदवा कालेज पहुंचकर प्रशासनिक अफसरों की टीम ने अलग-अलग विभागों में तकरीबन 2 घंटे तक जांच पड़ताल का काम किया। सर्वे के दौरान नदवा कालेज प्रबंधन के अलावा बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों का जमावड़ा दारुल उलूम नदवा में लगा रहा।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू किए गए सर्वे अभियान के अंतर्गत अफसरों की टीम दारुल उलूम नदवा पहुंची। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड द्वारा संचालित नदवा कालेज पहुंची अफसरों की टीम ने तकरीबन 2 घंटे तक मदरसे के भीतर रहकर अलग-अलग विभागों में पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
सर्वे टीम की अगुवाई कर रहे सदर तहसील के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया है कि आज जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई अफसरों की टीम ने नदवा कालेज पहुंचकर सर्वे का काम किया है। कालेज पहुंची अफसरों की टीम ने मदरसे में बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके रहने और खानपान के अलावा दूसरी सुविधाओं को लेकर भी गहनता के साथ जांच पड़ताल की।
इस दौरान मदरसे को हासिल होने वाली आर्थिक मदद के स्रोतों के संबंध में भी अफसरों की टीम ने गहनता के साथ जांच पड़ताल की। मदरसे को कहां-कहां से आर्थिक मदद प्राप्त होती है और हासिल हुई उस फंडिंग का किस किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है, अफसरों ने इस बाबत कालेज प्रबंधन से जानकारी हासिल की।