किसान से रिश्वत लेते हुए जेई को टीम ने रंगेहाथों दबोचा- FIR दर्ज

किसान से रिश्वत लेते हुए जेई को टीम ने रंगेहाथों दबोचा- FIR दर्ज

बरेली। किसान से ट्यूबवेल की बिजली कनेक्शन के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग करने वाले अवर अभियंता को एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने अवर अभियंता को गिरफ्तार कर फतेहगंज पश्चिमी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन पुलिस उपाधीक्षक यशपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि एन्टी करप्शन टीम ने नदौसी विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता आबिद हुसैन को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता सुनील कुमार ग्राम बल्लिया ब्लाक व थाना फतेहगंज पश्चिमी के पिता नत्थू लाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कृषि भूमि में सिंचाई के लिये ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिये आवेदन किया था। अवर अभियंता आबिद हुसैन द्वारा ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन के लिए स्थलीय सर्वे करने व एस्टीमेट बनाने के एवज में 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसे शिकायत कर्ता द्वारा रिश्वत की रकम देते हुये रंगे हाथ पकड़वा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top