जंगल में बन रहा था मौत का सामान-तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़-एक अरेस्ट
जानसठ। आम आदमी की नजरों से दूर घने जंगल के बीच फैक्ट्री का निर्माण कर वहां पर मौत का सामान बनाने के मामले का खुलासा करते हुए जानसठ इंस्पेक्टर डीके त्यागी एंव उनकी टीम ने तमंचे बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे व इन्हें बनाने के उपकरण भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
शनिवार को जानसठ कोतवाली परिसर में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सालारपुर गंगनहर झाल के पास जंगल में एक स्थान पर दबिश देकर वहां चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से गांव गढ़ी रसूलपुर निवासी शहजाद पुत्र इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री परिसर से चार देसी बंदूक, 7 तमंचे पांच अर्थ निर्मित तमंचें, 4 रेती, दो संडासी, एक आरी तथा 11 आरी के ब्लेड के अलावा अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ शकील अहमद ने बताया कि शहजाद अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने का संगीन अपराध करने व शातिर किस्म का अपराधी है। पकड़ा गया शहजाद इससे पहले थाना इंचोली जनपद मेरठ में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। शहजाद के साथ जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों व गैर जनपद के अपराधी भी अवैध शस्त्रों के निर्माण व तस्करी में संलिप्त हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध हथियार बनाकर उनकी बिक्री कर करना उसका व्यवसाय है। अवैध शस्त्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये शहजाद को पुलिस ने लिखापढी करने के बाद जेल भेज दिया है।