बस्ते में तमंचा लेकर पहुंचा छात्र बोला आज कर दूंगा काम तमाम और फिर....

मेरठ। स्कूल में साथी से हुए मामूली विवाद का बदला लेने के लिए छात्र अगले दिन अपने बस्ते में तमंचा डालकर कॉलेज पहुंचा और साथियों को तमंचा दिखाकर बोला कि आज उनका काम तमाम कर दूंगा। शिक्षक को जब मामले की जानकारी हाथ लगी तो उसने छात्र को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना देकर बुलाते हुए छात्र को उसके सुपुर्द कर दिया।
जनपद मेरठ के कसेरू बक्सर थाना क्षेत्र के गंगानगर डिवाइडर रोड के पास स्थित एक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र का 2 दिन पहले किसी बात को लेकर अपने साथियों से विवाद हो गया था। बृहस्पतिवार को इसी बात का बदला लेने के लिए छात्र अपने बस्ते में तमंचा और कारतूस डालकर स्कूल में पहुंचा और अपने कुछ साथियों को तमंचा दिखाते हुए कहा कि आज दूसरे पक्ष के छात्रों का काम तमाम कर दूंगा। इसी बीच किसी छात्र ने इस मामले की जानकारी स्कूल के टीचर को दे दी। मामला गंभीर मानकर टीचर ने छात्र को बस्ते समेत क्लास में बंद कर दिया और कमरे को खाली करा लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही स्कूल में पहुंची पुलिस ने छात्र को अपने कब्जे में लेते हुए उसके बस्ते से तमंचा बरामद कर लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में छात्र ने अपने इरादों की जानकारी पुलिस को दी। छात्र को छुड़ाने के लिए उसके पक्ष के कई लोग देर रात तक थाने में डटे रहे। छात्र के पिता का तर्क है कि उसका बेटा निर्दोष है और कुछ युवक आए दिन उसके बेटे से मारपीट कर रहे थे। पिता का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने ही उसके बेटे के बस्ते में तमंचा छुपाया है।