तमाशबीन बनी भीड़ ने नहीं उठाई जहमत- पीआरवी ने बचाई घायल की जान
मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस की पीआरवी ने एक बार फिर से इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए डिवाइडर से टकराकर घायल हुए पड़े बाइक सवार को समय से अस्पताल पहुंचाकर उसे उपचार दिलाते हुए उसकी जान बचाई है। मौके पर जमा हुई भीड़ में शामिल किसी भी व्यक्ति ने घायल पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते घायल हुए व्यक्ति के जान संकट में पड़ गए थे।
दरअसल बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति मुजफ्फरनगर शामली बाईपास मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वह डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही बाइक समेत सड़क पर गिरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान आते जाते राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लेकिन भीड़ में शामिल किसी भी व्यक्ति ने घायल पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी।
जानकारी मिलते ही पीआरवी हेड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान, सब कमांडर भूपेंद्र कुमार एवं चालक राजेंद्र सिंह सूचना मिलने के 3 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए और घायल पड़े व्यक्ति को पीआरवी में डालकर जिला अस्पताल में ले गए और वहां पर उसे भर्ती कराया।
संबंधित थाने एवं कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए पीआरवी के जवानों ने घायल को समय से उपचार दिला कर उसकी जान बचाई है।