मस्जिद विवाद की चिंगारी कई शहरों में भडकी- जगह जगह जाम और प्रदर्शन
शिमला। राजधानी के संजौली से शुरू हुई मस्जिद विवाद की चिंगारी तेजी के साथ अब अन्य इलाकों में भी भडकते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले रही है। मंडी में भी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में जुटने लगे हैं और प्रदर्शन शुरू हो गया है।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली से शुरू हुई मस्जिद विवाद की चिंगारी शिमला के साथ अन्य शहरों में भड़कते हुए कई इलाकों में फैल गई है।
शिमला के बाद आज मंडी में अवैध मस्जिद को गिराने की डिमांड को लेकर हिंदू संगठनों के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में जुटना शुरू हो गए हैं और उन्होंने सड़कों पर उतरते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पहले ही भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है।
उधर इस मामले को लेकर आज शुक्रवार को नगर निगम अदालत में सुनवाई भी होनी है। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के आह्वान के बाद शुक्रवार को मंडी शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है और भीड़ को एक जगह इकट्ठा होने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह बेरिकेड्स के रूप में रास्ते में दीवार खड़ी की गई है।