भागकर अदालत में सरेंडर करने वाले सपा विधायक ने फाड़ी दरोगा की वर्दी

भागकर अदालत में सरेंडर करने वाले सपा विधायक ने फाड़ी दरोगा की वर्दी

भदोही। भागते हुए अदालत में पहुंचकर कोर्ट के सम्मुख सरेंडर करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक पर कसे गए शिकंजे के अंतर्गत जाहिद के खिलाफ दरोगा से मारपीट करने और उनकी वर्दी फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक समेत समाजवादी पार्टी के 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ सरेंडर करने के दौरान दरोगा से मारपीट करने और उनकी वर्दी फाडने के आरोप में पुलिस द्वारा जाहिद बेग समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर पर नाबालिग नौकरानी की फांसी से लटकती लाश मिली थी, इसके बाद विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज होने के बाद जाहिद बैग और उसकी पत्नी भूमिगत हो गए थे, पुलिस ने दोनों की तलाश में काफी दौड़ धूप की लेकिन भगोड़े पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल सकी थी।

बृहस्पतिवार को जाहिद बेग ने भागते हुए अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था, पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची की पुलिस ने कोर्ट के बाहर विधायक की गिरफ्तारी की कोशिश की। लेकिन इस दौरान सपा विधायक जाहिद बैग और उसके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।

इसी को लेकर ज्ञानपुर कोतवाली में आज दरोगा अवधेश सिंह यादव की तहरीर पर जाहिद बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top