बुलेट से आई पटाखा फूटने की आवाज- सीओ ने काटा इतना चालान

बुलेट से आई पटाखा फूटने की आवाज- सीओ ने काटा इतना चालान

मेरठ। बुलेट बाइक पर फर्राटा भर रहे युवक ने जब अपनी हनक दिखाते हुए साइलेंसर से पटाखे फोड़ने शुरू किए तो अचानक से चौक उठे क्षेत्राधिकारी ने बाइक सवार को पकड़ लिया और उसे यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए 24 हजार रुपए का चालान काटकर हाथ में थमा दिया। पटाखे फोड़ने की इतनी कीमत देख युवक के पसीने छूट गए।

दरअसल शुक्रवार की देर शाम सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया सादी वर्दी में गश्त करने के लिए निकले थे। जेल चुंगी चौराहे पर पहुंचते ही जब वह अपनी सरकारी गाड़ी को कुछ दूर खड़ी करके सड़क किनारे खड़े हुए थे तो इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ बुलेट सवार युवक वहां से होकर गुजरा। उसने सीओ के सामने से निकलते समय बुलेट से पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए जो यातायात नियमों के मुताबिक प्रतिबंधित किया गया है। अचानक हुई इतनी तेज आवाज से सीओ बुरी तरह से चौक पड़े और थोड़ा आगे खड़े पुलिसकर्मियों की तरफ उन्होंने इशारा कर युवक को रोकने के लिए कहा।

लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी और वहां से भाग निकला, उसी समय सीओ के निर्देश पर पुलिस की टीम ने बुलेट बाइक पर पटाखे छोड़ते भाग रहे युवक का पीछा करना शुरू कर दिया। तकरीबन 800 मीटर दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान आइडियल कॉलोनी निवासी प्रियांशु के रूप में हुई है।

सीओ ने उससे बुलेट के दस्तावेज मांगे लेकिन उसके पास प्रदूषण प्रमाण पत्र तक नहीं मिला। इसके अलावा बुलेट के साइलेंसर में भी छेड़छाड़ कर उसे बदला गया था। पुलिस ने उसका 24000 रुपए का चालान काट कर हाथ में थमा दिया और बुलेट बाइक को सीज कर दिया गया है। इस दौरान युवक ने माफी मांग कर भी पीछा छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

Next Story
epmty
epmty
Top