कहासुनी पर बेटे ने बेल्ट से मां का गला घोटा- पिता पर भी किया हमला

बागपत। मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी से बुरी तरह गुस्साए कलयुगी बेटे ने बेल्ट से गला घोटकर अपनी मां को मौत की नींद सुला दिया है। पत्नी को बचाने आए पिता पर भी कलयुगी बेटे ने हमला किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को जनपद बागपत की बड़ौत स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी के छोटे बेटे रजत सोलंकी की अपनी 48 वर्षीय मां मुनेश देवी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात से गुस्साए कलयुगी बेटे ने बेल्ट का फंदा अपनी मां के गले में डाला और उसे कसना शुरू कर दिया। इस दौरान मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद वकील जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसका छोटा बेटा रजत अपनी मां के गले को बेल्ट से दबा रहा है। उन्होंने बेटे को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने वकील के ऊपर भी हमला बोल दिया। गला घोटकर मां को मौत की नींद सुलाने और पिता के ऊपर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वकील तुरंत ही अपनी पत्नी को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां जांच पड़ताल कर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ युवराज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।