सरकार के डर से बिल से बाहर निकला माफिया का बेटा- किया कोर्ट में सरेंडर

सरकार के डर से बिल से बाहर निकला माफिया का बेटा- किया कोर्ट में सरेंडर

लखनऊ। माफिया सरगना अतीक अहमद के फरार चल रहे बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने सरकार की गतिविधियों से घबराकर पुलिस को चकमा देते हुए सीबीआई की अदालत में सरेंडर कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले माफिया के बेटे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए माफिया के बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना अतीक अहमद के फरार चल रहे दो लाख के इनामी बड़े बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने राजधानी लखनऊ की सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले माफिया के बेटे को अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उमर पर लखनऊ के आलमबाग निवासी रियल स्टेट कारोबारी रोहित जायसवाल को अगवा करने के बाद देवरिया जेल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा लेने का आरोप लगा है।

इससे पहले 20 जुलाई को माफिया सरगना के छोटे बेटे अली अहमद ने भी प्रयागराज की अदालत में सरेंडर कर दिया था जो फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। उसके ऊपर आईजी प्रयागराज रेंज द्वारा 50000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top