फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा- कार्रवाई कर भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह में निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस द्वारा फायरिग की घटना में वांछित अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव व थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक भौसले के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 21.3.2024 को कस्बा जानसठ मे काला गेट के सामने स्थित बरकत होटल पर हुई फायरिग की घटना में वांछित 01 अभियुक्त को खतौली रोड मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया। अरेस्ट किए गये आरोपी का नाम सूरज गुर्जर पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम अहरोडा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के
ज्ञात हो कि वादी शाहिद पुत्र मौ0 शफी निवासी बेरियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि कस्बा जानसठ मे काला गेट के सामने वादी का होटल है। दिनांक 21.03.2024 को वादी अपने होटल पर मौजूद था तो समय करीब 02.15 बजे 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 युवको द्वारा वादी पर जान से मारने की नीयत से फायरिग करने की घटना कारित की है। जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मु0अ0स0- 60/24 धारा 304/34/506 भादवि व 3/25/27 आयुद अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। आज दिनांक 24.03.2024 को गठित टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सतपाल सिंह, हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, अमित यादव, शैलेन्द्र भाटी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।