चाइनीज मांझा बेचने वाला दबोचा- इस थानाध्यक्ष ने की जिले मे पहली कार्रवाई

चाइनीज मांझा बेचने वाला दबोचा- इस थानाध्यक्ष ने की जिले मे पहली कार्रवाई

शामली। अगर हम यूपी की ही बात करें तो यूपी में कई जिलों से निंरतर चाइनीज मांझे किसी व्यक्ति की मौत तो किसी व्यक्ति की घायल होने की सूचना मिल रही है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए यूपी पुलिस चाइनीज मांझे की ब्रिकी की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड़ में है।

शामली जिले की बात की जाये तो पूरे जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले आरोपी के खिलाफ किसी ने कार्रवाई की है तो वह थाना प्रभारी हैं राहुल कादयान। उपनिरीक्षक राहुल कादयान बाबरी थाने की इस वक्त कमान संभाले हुए हैं। बाबरी थानध्यक्ष राहुल कादयान द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर चाइनीज मांझा बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कर उसे कारागार भेज दिया है। चाइनीज मांझा बेचने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होने से अन्य मांझा बेचने वालों में खलबली मच गई है।

पुलिस अधीक्षक राम सेवक के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में बाबरी पुलिस ने पहल की है। थाना बाबरी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे आरोपी सुनील कुमार पुत्र नकली सिंह निवासी कस्बा बाबरी थाना बाबरी जनपद शामली को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल वजन 11.800 किलोग्राम पतंग का प्रतिबंधित चाइनीज मांझा व 36 गट्टे व 2 गत्ते के डिब्बे में मांझे की 131 गुच्छी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top