चालक को गोली मारकर लूटने वाला बदमाश माल समेत गिरफ्तार

चालक को गोली मारकर लूटने वाला बदमाश माल समेत गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। डिलीवरी के लिए छोटा हाथी में माल लादकर ले जा रहे दो लोगों के साथ लूटपाट करते हुए विरोध पर एक को गोली मारकर उनका मोबाइल लूटकर ले जाने वाले बाइक सवार दो बदमाशों में से भाग दौड़ कर पुलिस ने एक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से गाड़ी सवार लोगों से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक तथा एक तमंचा एवं जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगुवाई में लुटेरों की धर पकड़ के लिए भाग दौड़ कर रही शहर कोतवाली पुलिस ने कोतवाल महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 के पास से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बीते दिन छोटा हाथी सवार लोगों से लूट गया रेडमी का मोबाइल फोन, लूट की वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक, एक देसी तमंचा तथा एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से छोटा हाथी में माल लादकर दिल्ली ले जा रहे मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी कीर्ति नगर दिल्ली तथा गणेश पुत्र पशुपति महतो निवासी कीर्ति नगर दिल्ली जब 11 अगस्त को देवबंद रोड पर बडकली मोड पर पहुंचे थे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उनसे मोबाइल फोन लूट लिए थे।


विरोध किए जाने पर फायरिंग करते हुए बदमाशों ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया था। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने एक बदमाश मुसेब पुत्र फरमान निवासी ग्राम शेरनगर थाना कोतवाली को घेराबंदी कर पकड़ लिया था। जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों द्वारा दबोचे गए मुसेब को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

उसी समय से बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस भाग दौड़ कर रही थी। शनिवार को सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह एवं शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की अगुवाई में उप निरीक्षक कौशल गुप्ता, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल मनोज कुमार की टीम ने जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 2 पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए आदिश पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम चिरौली थाना नांगल जनपद सहारनपुर हाल निवासी मोहल्ला मल्हूपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top