गोली मारकर पहलवान की हत्या-स्कॉर्पियो गाड़ी भी ले गए बदमाश
नई दिल्ली। राजधानी से सटे बहादुरगढ़ इलाके में समाजसेवी पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव के बस अड्डे से घर की तरफ जा रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाश पहलवान की स्कॉर्पियो गाड़ी भी अपने साथ में ले गए। ग्रामीणों ने शनिवार की सवेरे गांव के चारों तरफ की सड़कों पर घटना के विरोध में जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के छारा गांव के रहने वाले समाजसेवी विजेंद्र उर्फ मटरू पहलवान शुक्रवार की देर रात गांव के बस अड्डे से अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान छारा रोड पर मिले अज्ञात बदमाशों ने पहलवान की स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवाई और नजदीक से उसे गोली मार दी। पहलवान की हत्या करने के बाद बदमाश उसके शव को नीचे फेंककर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक हत्यारोपी उनकी गाड़ी को लेकर फरार हो चुके थे। पहलवान की हत्या से ग्रामीणों के बीच गहरा रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए जैसे ही पहलवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो गांव वाले गुस्साकर पुलिस के ऊपर लाल पीले हो गये। किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पहलवान के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शनिवार को दिन निकलते ही ग्रामीणों ने पहलवान की हत्या किए जाने के विरोध में गांव के चारों तरफ की सड़कों पर यातायात बाधित करते हुए जाम लगा दिया। झज्जर-सोनीपत हाईवे पर सारा टोल प्लाजा पर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जाम की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश दुग्गल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को 1 सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो दोबारा से सभी सड़कें जाम कर दी जाएंगी।