अपहरण कर रंगदारी मांगने का खुलासा करने पर संतों ने SP को बोला THANKS
गोंडा। आईपीएस आकाश तोमर जिस भी जनपद में तैनात रहते है, वहां जहाँ बदमाशों की खैर नहीं होती तो वही आम आदमी को अपने साथ इन्साफ की उम्मीद जगी रहती है। आकाश तोमर के कार्यकाल में अपराध हो तो जरूर सकता है मगर उसके खुलासे की शत प्रतिशत गारंटी रहती है। पिछले दिनों जब गोंडा में बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर रंगदारी मांगी तो कप्तान आकाश तोमर के निर्देशन में गोंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए जहाँ अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया, वहीँ बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर साबित किया कि गुंडों की गोंडा में खैरियत नहीं है। इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 15 लाख की फिरौती मांगने के 04अभियुक्तो की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण करने पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बलरामदास जी महाराज ने स्वयं कप्तान आकाश तोमर से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया तथा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर जयनगरा निवासी लक्ष्मी नारायण पाठक ने 17 जुलाई 2022 को कोतवाली में तहरीर दी थी कि 7 जुलाई को मेरे पास कालिया नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उसने मेरे बेटे अभिषेक पाठक की जान बख्शने के लिए 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए कहा कि आपके बेटे की मुझको सुपारी दी गई है। इसके बदले में मुझे 15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। तुम मुझे रुपये दे दो नहीं तो मैं आपके बेटे को जान से मार दूंगा। इस सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई। नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विसलांस के माध्यम से आरोपियों के मोबाइल को ट्रेस कर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों में युवराज सिंह पुत्र यशवंत सिंह व आदित्य सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मधुबन, जनपद सुल्तानपुर, अविनाश पाठक पुत्र राजीव पाठक निवासी धोबीभार, जनपद सुल्तानपुर और अमित उर्फ आजाद सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी बिठौरा बाराबंकी शामिल थे।