महिला सिपाही को लेकर थाने में बवाल- भिड़े सिपाही, चली गोली और अब

महिला सिपाही को लेकर थाने में बवाल- भिड़े सिपाही, चली गोली और अब

बरेली। थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर थाने में जमकर घमासान हुआ। दो सिपाहियों ने आपस में भिडते हुए जमकर एक दूसरे के ऊपर प्रहार किए। पुलिसकर्मियों के इस बवाल में एक सिपाही ने दूसरे के ऊपर सरकारी असलहे से फायर कर दिया। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर थाना परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। थाना स्तर पर इस मामले को दबाने की भरसक कोशिश की गई। मगर थाने के भीतर कटे बवाल का यह मामला अफसरों तक जाने से नहीं बच सका। जिसके चलते एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि दूसरे सिपाही और एक क्राइम इंस्पेक्टर को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।

बरेली जनपद के थाना बहेड़ी में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर सोमवार को आधीरात के बाद दो सिपाही आपस में भिड़ गए। आरंभिक तू तड़ाक से मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। जब तक दोनों के बीच बीच बचाव कराया जाता, उस समय तक नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हालात इस कदर दोनों के आपे से बाहर हुए कि एक सिपाही में आवेश में आकर दूसरे के ऊपर फायर झोंक दिया।

थाने के भीतर फायर होते ही पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी फैल गई। थाने के भीतर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग पकड़कर समझाया, बुझाया और दोनों को शांत कराया। बाद में सिपाहियों की हरकत को पुलिसकर्मियों द्वारा छिपाने का प्रयास किया गया।

मंगलवार को घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अफसरों तक पहुंची तो वह अचंभित रह गए। बाद में गोली चलाने वाले सिपाही मोनू को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि इस्पेक्टर क्राइम एवं दूसरे सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top