नए साल के जश्न का हुल्लड़ और स्टंट पड़ा भारी- 10 पर एफआईआर, 3 अरेस्ट

नए साल के जश्न का हुल्लड़ और स्टंट पड़ा भारी- 10 पर एफआईआर, 3 अरेस्ट

लखनऊ। नए साल का स्वागत करने के लिए सड़क पर बाइक और गाड़ियां दौड़ाकर स्टंट करते हुए हुल्लड़ मचाने वाले 10 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गाड़ी नंबर की मदद से पकड़े गए तीन युवक माफी मांगने के बावजूद चालान कर जेल पहुंचा दिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर नए साल के जश्न के स्वागत को बाइक और गाड़ी दौड़ाकर स्टंट करने वाले 10 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार की देर रात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर तीन लड़कों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए महानगर में रहने वाले मोहम्मद इश्तियाक, तारिक एवं साहिल को पकड़कर जब थाने लाया गया तो तीनों युवकों ने आगे से इस तरह की हरकत और हुल्लड़बाजी नहीं करने की कसम खाई और पुलिस से माफिया मांगी। पुलिस ने तीनों की गाड़ियां सीज करते हुए उनका शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। मुकदमा दर्ज होने से अब अन्य हुल्लड़बाजों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top