लूट का आज ही कर दिया खुलासा- साथियों संग भाई ने लूटे थे लाखों रूपये

लूट का आज ही कर दिया खुलासा- साथियों संग भाई ने लूटे थे लाखों रूपये

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कॉलोनी स्थित एम्बीशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड़ फाईनेंस कम्पनी कार्यालय में हुई लूट की घटना का अल्प समयावधि में खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गयी शत-प्रतिशत धनराशि 4,04,110/- रुपये बरामद किये। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि 6 सितम्बर 2024 को 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कालोनी गली नंबर 1 स्थित एम्बीशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड़ फाईनेंस कम्पनी के कार्यालय में घुसकर कार्यालय में मौजूद ब्रांच सहायक के चेहरे पर स्प्रे ड़ालकर अलमारी में रखे 4,04,110 रुपये लूट किये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, फोरेंसिक टीम व थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में ब्रांच असिस्टेंट (एकाउटेंट) प्रशान्त शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन कर निर्देश निर्गत किये गये। इसी क्रम थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कॉलोनी स्थित एम्बीशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड़ फाईनेंस कम्पनी कार्यालय में हुई लूट की घटना का अल्प समयावधि में सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 3 लूटेरे को लूटी गयी शत-प्रतिशत धनराशि 4,04,110/- रुपये सहित गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किये गये आरोपियों का नाम आदित्य शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली (वादी का भाई), सन्नी कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली और नितिन पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम भनेड़ा थाना कांधला जनपद शामली है।

गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य शर्मा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरा भाई प्रशान्त शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली एम्बीशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड़ फाईनेंस कम्पनी में ब्रांच असिस्टेट (एकाउंटेट) का कार्य करता है। प्रशान्त विदेश जाना चाहता था जिसके चलते एक सप्ताह पूर्व हम सभी ने साथ मिलकर कलेक्शन के इक्ट्ठा हुये पैसो को लूटने की योजना बनायी थी। इसी उद्देश्य से आज तथा सन्नी व नितिन तीनो कम्पनी के कार्यालय पहुँचे तथा योजनानुसार प्रशान्त के चेहरे पर स्प्रे डालकर लूट का नाटक कर अलमारी से रुपये लेकर चले गये थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली शामली के थानाध्यक्ष समयपाल अत्री, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरीक्षक पवन कुमार, हैड कांस्टेबल सोहित कुमार, राजू त्यागी, और विकास पूनिया शामिल रहे।

epmty
epmty
Top