आंखों में उंगली देकर लूट करने वाले टप्पेबाज चढ़ ही गये पुलिस के हत्थे

आंखों में उंगली देकर लूट करने वाले टप्पेबाज चढ़ ही गये पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस ने राह चलते लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाकर उनके रुपए पैसे और जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, अवैध शस्त्र और i10 बरामद की गई।

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज उ0नि0 विक्रान्त कुमार, उ0नि0 देवा सिह, का0 निरोत्तम, का0 अलीम, का० सोबीर, का० अंकित कुमार, का0 प्रवीण कुमार, का0 सतेन्द्र, का0 परमजीत और का0 पंकज चौधरी की टीम ने टप्पेबाजी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिरों दिलशेर पुत्र अली हसन निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप बिहार चादवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, तस्लीम पुत्र परपदीन निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चांदवाही झुग्गी झोपडी धाना विजयनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड़, सिराजुद्दीन पुत्र साजत निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड हाल निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चांदवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, रियाजुद्दीन पुत्र सिलकसा निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड हाल निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चांदवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद तथा सचिन पुत्र जुगमेन्द्र निवासी ए-264 नयां पंचवटी घंटाघर थाना कोतवाली गाजियाबाद हाल निवासी 73/304 ब्रहम्पुत्र एन्कलेव सिद्धार्थ थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी ने बताया है कि अभियुक्तगण के कब्जे से पीली धातु के आभूषण, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, अवैध शस्त्र, आई-10 कार आदि सामान बरामद किया गया।

एसपी सिटी ने बताया है कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए दिलशेर, तस्लीम, सिराजुद्दीन, रियाजुद्दीन ने बताया कि हम अकेली औरतों को देखकर उन्हें सम्मोहित कर उनसे पैसे व जैवर ले लेते है तथा जेवर सुनार सचिन उपरोक्त को बेच देते है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top