चेन लूटकर भागे लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, साथी समेत गिरफ्तार
गाजियाबाद। घरेलू सामान की खरीदारी करने बाजार गये युवक के गले से चेन लूटकर भाग रहे लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने चेन लूटकर भाग रहे घायल लुटेरे के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चेन, बाइक, तमंचा एवं खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया है कि महानगर के शक्ति खंड के ललित शर्मा शुक्रवार को देर रात घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए शुक्र बाजार में आए थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरे उनके गले में पड़ी सोने की चेन को लूटकर मौके से भाग निकले। मदद के लिए जब ललित शर्मा ने शोर मचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी तो सक्रिय हुई पुलिस ने लूट की सूचना वायरलेस सेट के माध्यम से आसपास के सभी थानों को प्रसारित कर दी।
लुटेरों की घेराबंदी के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू किया गया। कानावनी पुलिया के पास चेकिंग कर रहे नीति खंड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र पंवार को बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध दिखाई दिए। उन्होंने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक को मोड़कर हरित पट्टी की तरफ भागने लगे पुलिस ने दोनों बाइक सवारों का पीछा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस दल के ऊपर गोली दाग दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बाइक पर पीछे की तरफ बैठे लुटेरे के पैर में जा लगी।
इसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बदमाश बाइक समेत जमीन पर गिर गए। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।