कपड़ा शोरूम लूटने वाले लुटेरे को पुलिस ने चखाया पीतल-मुठभेड़ में अरेस्ट
गाजियाबाद। पूरे फिल्मी स्टाइल में कपड़ा शोरूम में लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आमने सामने की फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। घायल हुए बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश एवं राजधानी दिल्ली में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ प्रभारी महावीर सिंह ने बताया है कि तकरीबन 1 हफ्ते पहले उनके इलाके में एक कपड़ा शोरूम में बदमाशों द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई लूटपाट की इस वारदात को पुलिस ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार की आधी रात के बाद थाना क्षेत्र की बंथला नहर पर एक लुटेरा खड़ा हुआ था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग करके वहां से भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में मुकाबला करते हुए गोलियां चलाई गई। जिनमें से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल हुए बदमाश की पहचान दीपक निवासी राजीव गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आरोपी ने बताया है कि उसने अपने साथी सौरभ एवं ऋतिक के साथ मिलकर 12 मार्च को कपड़ा शोरूम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान वह शोरूम से 22 हजार रुपए नकद, 7 जींस एवं दस टी शर्ट लूट कर ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दीपक के पास में फिलहाल 2000 रूपये नकद, चोरी की एक बाइक, तमंचा एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया है कि आरोपी के खिलाफ राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 21 मुकदमे दर्ज है।ं अन्य थानों से भी बदमाश के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही है।