महिला से चेन लूटकर भागा लुटेरा 18 घंटे में ही पुलिस ने दबोचा

महिला से चेन लूटकर भागा लुटेरा 18 घंटे में ही पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरनगर। मॉर्निंग वॉक के बाद घर पहुंची महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुए लुटेरों को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए 18 घंटे के भीतर की दबोच कर हवालात की सलाखों में डाल दिया है।

शनिवार को सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रहने वाली महिला सीमा गुप्ता शुक्रवार को जब मॉर्निंग वॉक करने के बाद वापस लौटकर अपने घर के भीतर प्रवेश कर रही थी तो उसी समय सड़क मार्ग से होते हुए आया बदमाश महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरे की तलाश में जुट गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया है कि सुरागरसी और जांच के बाद थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने महिला के गले से चेन लूट कर फरार हुए बदमाश को गढ़ी गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर गौशाला फॉर्म की ट्यूबवेल के पास से 18 घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया है कि दबोचे गए लुटेरे की पहचान थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला के रहने वाले शुभम उर्फ शिवम कश्यप पुत्र राजेंद्र कश्यप के रूप में की गई है। उन्होंने बताया है कि बदमाश के कब्जे से महिला के गले से लूटी गई चेन दो टुकड़ों में बरामद की गई है, इसके अलावा लूट की वारदात में जी सीडी डीलक्स बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

epmty
epmty
Top