स्कूटी सवार महिला से मोबाइल लूटकर भागा लुटेरा 2 घंटे में ही अरेस्ट

स्कूटी सवार महिला से मोबाइल लूटकर भागा लुटेरा 2 घंटे में ही अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में चोर उचक्के एवं लुटेरों के खिलाफ अभियान चला रही शहर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सवार युवती का फोन लूटकर भागे लुटेरे को घटना के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लुटेरों की गिरफ्तारी की है।

सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले विजेंद्र गोयल की बेटी माधुरी अग्रवाल अपनी स्कूटी पर सवार होकर रुड़की रोड से होते हुए अपने गंतव्य पर जा रही थी। जैसे ही स्कूटी सवार युवती नावेल्टी चौराहे के पास होटल किंग सिटी के सामने पहुंची तो उसी समय एक्टिवा पर सवार होकर आए लुटेरे ने उसके हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया। इस दौरान लुटेरों ने युवती की स्कूटी में लात भी मारी, जिससे वह गिर गई और उसके पैर में चोट लग गई।

पीड़िता की ओर से शहर कोतवाली पहुंचकर की गई शिकायत के बाद सक्रिय हुए शहर कोतवाल ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए उप निरीक्षक देव पाल सिंह की अगवाई मैं कांस्टेबल संकेत कुमार, अनुरोध कुमार तथा विवेक सिंह की एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने मुखबिर का जाल फैलाते हुए जिला अस्पताल चौराहे से कच्ची सड़क की तरफ जाने वाले रास्ते पर तकरीबन 20 कदम दूर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हर्षित धीमान पुत्र सुशील धीमान निवासी मोहल्ला आनंदपुर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके कब्जे से लूट की वारदात में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली गई।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि लुटेरे ने युवती से लूटे गए मोबाइल को सिटी सेंटर में सीमा मोबाइल के नाम से दुकान पर काम करने वाले लड़के परवेज को 800 रुपए में तय करके वह मोबाइल उसे बेच दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर प्रवेज पुत्र महताब आलम निवासी कवाल थाना जानसठ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हो गया है। शहर कोतवाल ने लूट के शत-प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अब पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top