38 लाख की लूट में शामिल लुटेरे को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली

38 लाख की लूट में शामिल लुटेरे को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली

सोनीपत। बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट में शामिल लुटेरा एनकाउंटर में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की गोली लगने से घायल हो गया है। ट्रीटमेंट के लिए लुटेरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को सोनीपत पुलिस की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी कि पिछले दिनों कुंडली क्षेत्र में बैंक की कैश वैन से हुई 38 लाख रुपए की लूट में शामिल बदमाश झज्जर के गांव रेवाड़ी खेड़ा में मौजूद है।।।

इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव रेवाड़ी खेड़ा के रहने वाले दीपक को गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची, लेकिन दीपक पुलिस की टीम को देखते ही वहां से चकमा देकर भाग निकला।

पीछे लगी पुलिस ने खरखोदा में रोणहा से बरौना जाने वाले रास्ते पर बदमाश को घेर लिया। स्वयं को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर लुटेरे ने पुलिस को निशाना बनाते हुए गोली चलानी शुरू कर दी।

पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जवाबी मोर्चा संभाल कर गोली चल रहे बदमाश का मुकाबला शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस की गोली दीपक के पैर में जाकर लगी। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौका पाते ही उसे काबू में कर लिया। घायल हुए लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए खरखौदा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद लुटेरे को हिरासत में लेकर उससे पूछता की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top