मजदूर का शव लेकर परिजनों ने किया खदान के दफ्तर के सामने हंगामा

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदई खदान में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में एक मजदूर की मौत और एक अन्य के घायल होने की घटना के बाद स्थानीय मजदूरों तथा मृतक के परिजनों ने जम कर आक्रोश का प्रदर्शन किया। खदान के दफ्तर के सामने शव रखकर लोगों ने शुक्रवार रात बारह बजे तक धरना व प्रदर्शन किया।
निक्को जायसवाल कंपनी के आफिस के सामने मुख्य मार्ग में मृतक के शव को रखकर मजदूरों ने प्रदर्शन कर घटना पर नाराजगी जतायी। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद माइंस प्रबंधन की तरफ से एक भी कर्मचारी या अधिकारी के नहीं आने से लोगों में जमकर नाराजगी रही।
सुबह घटना होने के बाद से खदान प्रबंधन का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। इससे घायलों को एम्बुलेंस की सुविधा भी समय पर नहीं मिल पाया था। प्रदर्शनकारी तीन घंटे तक शव रखकर कंपनी के सहायक प्रबंधक एचएन झा को मौके पर आने की मांग पर अडिग थे।
इसके बाद देर रात श्री एचएन झा को पुलिस सुरक्षा में लाया गया। उन्होंने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात कर मामले को शांत किया। ग्रामीणों की मांग थी कि निक्को प्रबंधन जब तक मृतक के परिजन से नहीं मिलेंगे तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
कंपनी के अधिकारी से बात होने के बाद शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।लगातार हो रहे आईईडी ब्लास्ट की घटना को ग्रामीणों ने माइंस प्रबंधक और जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया हैं ।
माइंस के मजदूर एवं उनके परिवारों द्वारा माइंस खदान में लगे आईईडी की जांच की मांग की गई हैं। माइंस प्रबंधन के लोगों ने भी कहा हैं कि जब तक आमदाई माइंस क्षेत्र में पूरी तरह से आईईडी की सर्चिंग नहीं हो जाती तब तक मजदूर माइंस में काम नहीं करेंगे।