वाहन का चालान भुगतने पहुंचे युवक को थमाई रसीद निकली फर्जी-एक अरेस्ट
हापुड। पुलिस द्वारा किए गए वाहन के चालान को भुगतने के लिए अदालत पहुंचे युवक को वकील मिले नटवरलाल ने पैसे लेकर रसीद थमा दी। चालान भुगतने ता प्रमाण पत्र लेने पुलिस के पास पहुंचे युवक द्वारा दी गई रसीद की जब छानबीन की गई तो वह फर्जी निकली। पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान भुगतने के नाम पर फर्जी रसीद थमाने वाले कथित वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब कथित वकील के साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल जनपद बुलंदशहर के गांव काजमपुर देवली के रहने वाले मशरूफ की कार का 12 अक्टूबर को पुलिस द्वारा चालान कर दिया गया था। हापुड़ कोर्ट में चालान भुगतने को पहुंचे मशरूफ को मिले रितिन नामक व्यक्ति ने खुद को वकील बताया और उसके चालान के मामले का निस्तारण कराने की बात कही। कथित वकील ने मशरूफ से चालान के जुर्माने के रूप में 1350 रूपये ले लिए लेकिन चालान का भुगतान नहीं हुआ। इसी बीच दबाव बनने पर आरोपी ने एक फर्जी रसीद तैयार की और वह मशरूफ को सौंपकर चालान के निस्तारण की बात कही। कथित वकील की ओर से दी गई रसीद को लेकर जब मशरूफ ट्रैफिक कार्यालय पहुंचा तो वहां पर की गई जांच पड़ताल में कथित वकील द्वारा दी गई चालान भुगतने की रसीद फर्जी निकली। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत जब पुलिस अफसर के पास पहुंचकर की तो सक्रिय हुई पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी कथित रितिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पकड़े गए नटवरलाल के साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है।